शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : महंत दयाराम महाराज ।
शिकारपुरा धाम पर देवझूलनी ग्यारस के विशाल मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब ।
संत श्री राजारामजी युवा जागृति मंच शिकारपुरा के बैनर तले समाज की 621 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित ।
लूणी । क्षेत्र के शिकारपुरा स्थित संत श्री राजाराम आश्रम परिसर में शनिवार को देवझूलनी ग्यारस के अवसर पर विशाल मेला आयोजित हुआ । इस विशाल मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । मेले की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का भी आयोजन हुआ । मेले के अवसर पर सवेरे से ही राजेश्वर भगवान के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही । श्रद्धालुओं ने राजेश्वर भगवान के दर्शन कर अपनी तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । विशाल मेला व पंचम राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह गादीपति महंत दयाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 621 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
शिक्षा से ही समाज का विकास संभव - महंत दयाराम महाराज ने अपने प्रवचन रूपी उद्बोधन में कहाकि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है ।
समाज के युवा सुसंस्कारवान बनकर समाज का नाम रोशन करें । साथ ही पाश्चात्य संस्कृति की चमक - दमक से युवा पीढ़ी दूर रहकर समाज के निर्माण में भागीदार बनें । युवा जगेगा तो नए समाज का निर्माण होगा । संत राजेश्वर भगवान व गुरुओं के बताये गए समाज कल्याण के उपदेशों को गांव - गांव व ढ़ाणी - ढ़ाणी तक पहुंचाये । तथा ऐसे सम्मान समारोहों का आयोजन करने का मुख्य मकसद समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है ।
साथ ही युवा जागृत होकर समाज की विभिन्न कुरीतियों को मिटाने में अहम योगदान कर सकते हैं। भजन संध्या के दौरान केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने राजेश्वर भगवान को सिद्ध चमत्कारी व युग प्रर्वतक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी तपस्या से पानी के ऊपर पत्थर को तिराया था । उसी उपलक्ष में देवझूलनी पर इस मेले का आयोजन होता है । समारोह को पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, अखिल भारतीय आंजणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगाराम पटेल, एडीएम दौलतराम चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । इस अवसर पर डीवाईएसपी अशोक चौधरी, कांग्रेस नेता श्रवण खुडाला, सवाराम आहोर, जिला परिषद सदस्य चैनाराम भाचरना, विजयलक्षमी पटेल, बीडीओ सांवलाराम चौधरी, हीरालाल कलबी, हिम्मताराम आरपीएस पारस चौधरी सहित समाज गणमान्य मंचासीन रहे ।
समाज की 621 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - संत श्री राजारामजी युवा जागृति मंच के बैनर तले आयोजित पंचम राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों व राजकीय सेवा में चयन होने वाली 621 प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मान किया गया । विभिन्न राजकीय सेवा में चयनित 240, नीट व एमबीबीएस में 40, खेलकूद में 30, सीए में 10, विविध क्षेत्र में 25, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिक्षत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण 140 व दसवी बोर्ड में 121 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों का रहा विशेष योगदान - विशाल मेले व राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन में संत श्री राजाराम आश्रम के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों का विशेष योगदान रहा । जिसमें ट्रस्ट उपाध्यक्ष सेवानिवृत एडीएम मानाराम पटेल, कोषाध्यक्ष जगदीश पटेल नया रामा, सचिव हेमाराम जरमल, ट्रस्टीगण प्रागाराम चौधरी, मंगलाराम वागड़ा, सेठ कल्लाराम पटेल, गणेशराम दयालपुरा, गणेशराम कुंआ, वागाराम पारलू, लखमाराम रानीवाड़ा, पांचाराम तांतोल, जेमाराम आलवाड़ा, पूनमाराम सिरोही, पुखराज पाली का विशेष सहयोग रहा ।
ये भी रहे मौजूद : इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल, प्रदेश महामंत्री मनजीराम चौधरी, कार्यक्रम के संयोजक पोलाराम नारनाडी, प्रदेश मानद सदस्य सवदाराम दहीपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊकाराम चौधरी, भंवरलाल बासनी सिलावटा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश पटेल जालोर,
नरसिंह पटेल जिला प्रचार मंत्री जोधपुर, देवाराम पथमेड़ा, प्रदेश संगठन मंत्री दूदाराम लुम्बों की ढ़ाणी, प्रदेश प्रचार मंत्री अर्जुन चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी बालाराम हरावास, हिम्मताराम कूंपावास, खीमाराम पाली, प्रदेश प्रतिनिधि अमृत पटेल सांकड़, मानद सदस्य मांगीलाल पाली, सांचौर जिलाध्यक्ष पुखराज कुड़ाधवेचा,
जिलाध्यक्ष पाली प्रेम पटेल दूदली, जिलाध्यक्ष बालोतरा गणपतराम कलबी, जोधपुर जिलाध्यक्ष श्रवण पटेल खुडाला, जालोर जिलाध्यक्ष रामाराम आकवा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमलेश चौधरी, जालोर के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, किरण बांधनवाड़ी, बालोतरा जिला कोषाध्यक्ष पोलाराम कलबी, सांचौर जिला उपाध्यक्ष मेघाराम पांचला, जिला उपाध्यक्ष चैनाराम झंवर, जिला प्रचार मंत्री नारायणराम भगत डोली, रानीवाड़ा तहसील अध्यक्ष हरीश चौधरी जुडाल, चितलवाना तहसील अध्यक्ष नरसीराम इटादा, सांचौर तहसील अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र चौधरी पथमेड़ा, रोहट तहसील अध्यक्ष तिलोक चौधरी, लालाराम सोलंकी, लखाराम, सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश पटेल ने किया ।
कार्यक्रम के सभी फोटो के लिए यहाँ क्लिक' करे' -
फोटो लिंक आभार सांचोर फिल्म' स्टूडियो